फरीदाबाद, 04 अक्टूबर 2021। जिला जेल फरीदाबाद में एस्कार्ट हस्पताल के सौजन्य से दिनांक 30.09.2021 को मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मंगलेश चौबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा इस मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया गया। जेल अधीक्षक जयकिषन छिल्लर के द्वारा एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद के चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। इस मेडिकल कैम्प में बन्दियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 80 बन्दियों की आंखें चैक की गई व जरूरतमंद बन्दियों को मौके पर ही 50 चश्में व दवाई दी गई। मेडिकल कैम्प में 59 बन्दियों के मुफ्त एक्स-रे किया गया तथा 83 बन्दियों को उनकी बिमारी से सम्बन्धित ही दवाईयॉं मौके पर दी गई तथा इस कैम्प का आयोजन करने पर एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद का आभार जताया। जयकिषन छिल्लर ने बताया कि एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा यह कैम्प इसलिये आयोजित करवाया गया है ताकि बिमार बंदीयों को जेल से बाहर न भेजकर जेल में ही बढ़िया ईलाज हो सके। इस अवसर पर जयकिशन छिल्लर अधीक्षक, जिला जेल फरीदाबाद, रामचन्द्र उप-अधीक्षक,रोहण हुड्डा उप-अधीक्षक, डा0 जगदीश पाराशर, डा0 मंयक पाराशर , तथा मेडिकल स्टाफ/जेल स्टाफ भी उपस्थित रहे ।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...