विजय रामलीला कमेटी द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
303

फरीदाबाद ।शहर की 69 वर्ष पुरानी विजय रामलीला कमेटी ने अपने बुज़ुर्गों व रूहानी साथियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह रखा जिसमे मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया एवं लायंस क्लब गुरुग्राम द्वारा रक्त दान शिविर भी लगाया गया । हर्ष की बात ये है की न केवल श्री राम की जीवन लीला का मंच करने वाले कलाकारों ने बल्कि शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं वरिष्ठ उद्योगपतियों से पण्डाल खचाखच भरा नज़र आया । सर्व प्रथम मेडिकल जगत के आदरणीय डॉक्टर्स के पैनल द्वारा ज्योत प्रचण्ड करवाई गयी जिसमे डॉ पी सी सेठ, डॉ आर एस नरूला एवं डॉ बी के प्रसाद रहे । इसी के बाद रक्त दान शिविर प्रारम्भ किया गया जिसमे सायं चार बजे तक लगभग 57 लोगों ने रक्त दान किया एवं 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाया । शहर की महापौर सुमन बाला जी द्वारा संस्था के बुज़ुर्गों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं अन्य दर्ज़नो संस्थाओं से पधारे महानुभावों ने इस पुण्यमयी कार्य को सराहा एवं सहयोग दिया । जहाँ एक ओर कमेटी के महासचिव सौरभ कुमार मंच संभालते नज़र आये वहीं सह सचिव वैभव लड़ोइया व टीम ने पूरा प्रबन्ध संभाले रखा । चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया की वह हर वर्ष इस शिविर का आयोजन कर श्री राम के नाम पर शहर में यह पुण्यदायक एवं सामाजिक सेवा करते आये हैं और आगे भी इसे और बड़े स्तर पर करने का विचार है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here