फरीदाबाद: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव जी महाराज की असीम किरपा से ब्रांच बल्लबगढ़ द्वारा और (गोयल अस्पताल )सेक्टर -8फरीदाबाद के सहयोग से बीसला ऑफिस यादव डेरी के सामने मोहना रोड बल्लबगढ़ में एक निशुल्क स्वास्थ जाँच कैंप लगाया गया जिसमे अनुभवी डॉक्टर की टीम द्वारा सभी बीमारियो की जाँच की गयी जिसमे लगभग 450 लोगो ने स्वास्थ जाँच का फायदा उठाया और इसके साथ दवा भी मुफ्त दी गयी। और इस कैंप के साथ संत निरंकारी सत्संग का आयोजन भी हुआ जिसमें संत निरंकारी मंडल दिल्ली से प्रचारक महात्मा एस .एल खुराना (एग्जीक्यूटिव मेंबर संत निरंकारी मंडल दिल्ली) स्टेज पर विराजमान थे*और मिशन के महान गायकार एवं कलाकार नौजवान संत दिनेश मखीजा जी पार्टी ने भी सत्संग में आये भक्तो को अपने भजनों से निहाल किया और सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कैंप और सत्संग में बल्लबगढ़ के थाना सदर के एस. एच .ओ प्रीतपाल जी ने फीता काटकर शिविर का उद्धघाटन किया और बल्लबगढ़ सरकारी अस्पताल के एस एम ओ डॉ मान सिंह जी भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथ रहे बल्लबगढ़ ब्रांच के मुखी महेश चंद जी ने एस.एच. ओ प्रीत पाल थाना सदर बल्लबगढ़ और एस एम ओ डॉक्टर मान सिंह जी का माला पहनाकर स्वागत