इंटरपोल के पूर्व चीफ मेंग होंगवेई ने रिश्वत की बात कबूली

0
388

 

पेइचिंग: इंटरपोल के पूर्व प्रमुख मेंग होंगवेई ने 21 लाख डॉलर रिश्वत के तौर पर लेने का गुनाह चीन की एक निचली अदालत में गुरुवार को कबूल कर लिया। मेंग चीन में लोक सुरक्षा मामलों के उप मंत्री पद पर रहे थे। तियानमिन नंबर 1 इंटरमीडिएट कोर्ट ने कहा कि मेंग ने सुनवाई के दौरान अफसोस जाहिर किया।इस तरह से अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन को हिला कर रख देने वाले एक मामले में अदालती कार्यवाही लगभग पूरी हो गई है।

उत्तरी चीन स्थित अदालत ने एक बयान में कहा कि इस मामले में फैसला किसी और दिन सुनाया जाएगा। मेंग पिछले साल कुछ दिनों तक लापता रहे थे।

अदालत ने कहा कि 2005 और 2017 के दौरान मेंग ने चीन में अपने पद का दुरूपयोग किया और 21 लाख डॉलर बनाया। मेंग ने चीन में उप सुरक्षा मंत्री रहने के दौरान कई संवेदनशील विभाग संभाले थे। शी के छह साल के शासन के दौरान 10 लाख अधिकारियों को दंडित किया जा चुका है। पिछले साल सितंबर में फ्रांस से चीन की यात्रा के दौरान मेंग गायब हो गए थे। दरअसल इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में है। बाद में उन्हें रिश्वत के मामले में आरोपित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here