आरडब्ल्यूए व श्री लक्ष्मीनारायण धाम की तरफ से 1000 लोगों को किया गया खाना वितरित

0
274

फरीदाबाद, |( राजेन्द्र सिंह) सैक्टर-18 आरडब्ल्यूए के प्रधान रजत चौधरी व भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण धाम की तरफ से आज 1000 गरीब व मजदूरों को खाना वितरित किया गया। आरडब्ल्यूए के संस्थापक सूरजमल व राजेंद्र नारंग ने बताया कि जब तक कोरोना वायरस चलेगा तब तक रोजाना 1000 लोगों का खाना बनाकर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाने में दो सब्जी दाल, चावल, अचार व चपाती दी जाएगी। आज रेलवे स्टेशन, ओल्ड फरीदाबाद चौक, मैट्रो स्टेशन, भारत कालोनी, बसेलवा कालोनी, बाइपास रोड तथा ददसिया रोड पर जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया वहीं दिल्ली से यूपी की तरफ पलायन कर रहे लोगों राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-2 व बाइपास रोड पर भोजन दिया। वहीं यह संस्था 100 दर्जन केला बंदरों को भी वितरित कर रही है। इसके अलावा सैक्टर-18 में गायों के लिए भी चारे की व्यवस्था कर रही है। आरडब्ल्यूए के प्रधान रजत चौधरी ने कहा कि इस संकट की घडी में सभी को देश का साथ देना चाहिए। सभी अपने घरों में रहे एक मीटर की दूरी बनाए रखे तथा जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले। बार-बार 20 सैकेंड तक हाथ धोए जब तक हम सभी घरों के अंदर नहीं रहेंगे तब तक हम इस कोरोना की लड़ाई से जीत नहीं सकते। यह एक बहुत बड़ी लडाई है और हम सबको प्रशासन का साथ देना चाहिए। उन्होने कहा सरकार और प्रशासन ने जो हेल्पलाइन नंबर दे रखे हैं उस पर अगर किसी को कोई परेशानी है तो सूचित करे। प्रशासन तुरंत उसका निदान करता है। राजेंद्र नारंग ने बताया कि जहां हमें रेडक्रास द्वारा चिन्हित जगह बताई जाएंगी हम वहां खाना पहुंचाएंगे तथा इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर और वाइपास रोड पर जरूरतमंदों को खाना वितरित करेंग। इस अवसर पर खाना वितरित करने वालों में राहुल चौधरी, महावीर बिश्रोई, शिव गुप्ता, रॉकी मेहता, तिलकराज नागपाल लवली डूडेजा, राजीव बांभी ने खाना वितरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here