श्री गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगो को वितरित किया जा रहा खाना

0
310

फरीदाबाद | क्रोना लॉक डाउन के दौरान सेक्टर 15 स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा को जिला प्रशासन द्वारा सेंटर रसोई के रूप में स्थापित किया गया है। यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के उपप्रधान अमरजीत सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि श्री गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा कोरोना लॉकडॉन मे उन ध्याड़ीदार मजदूरों, जरूरमदो को जिन्हे एक बार के भोजन के लिये भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ से सुबह व शाम पका हुआ भोजन तैयार कर खाने के लिए भिजवाया जा रहा है ताकि इस प्रकार के लोग खाने से वंचित ना रह सके ओर उन्हे व उनके परिवार को भर पेट भोजन समय रहते प्राप्त हो सके। गुरुद्वारा संगत व ,,,,विकटोरा फाउडेशन के हरदीप सिंह बांगा जोकी गुरुद्वारा साहिब से लंबे समय से सेवा के लिये जुड़े हैं , सर्वोदय फाउडेशन की संचालिका अंशु गुप्ता , फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अजय जुनेजा ,नवदीप चावला यूनाइटेड सिख के जसमीत सिंह , परमिंदर सिंह रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों के सहयोग से यहां से 40 वार्डो मे हजारों लोगों को प्रतिदिन भोजन भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी हरविंदर की देख- रेख में 40 वार्डो में नियुक्त अधिकारियों एवं वोलेंटियरो के माध्यम से हर रोज सुबह 15 हजार शाम के अलावा खोरी, डबुआ, मिर्जापुर जैसे क्षेत्रो के 4-5 हजार जरूरमंद लोगो के लिये भी सुबह- शाम पके हुए भोजन के रूप मे पोष्टिक एवं गुणवत्तापरक भोजन दाल- रोटी, वैजिलेबल पुलाव रूप मे भिजवाया जा रहा है। उप प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे की सारी संगत सहित गुरुप्रसाद सिंह, सुखबीर सिंह, सतेंद्र सिंह , इंद्रजीत सिंह , राजेंद्र नागपाल, जेके गुप्ता के सामूहिक प्रयासों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुरु नानक देव के दिखाये सत्संग के मार्ग पर चल कर कोरोना जैसी किसी भी आपात कालीन परिस्थिति से निपटने के लिये गुरु के सिंह काबिल ही नही अपितू पूरी तरह सक्षम हैं। जो समाज की सेवा करने के लिये सदैव तत्परता से दिन- रात जुटे रहते हैं। अमरजीत सिंह ने लोगो से आग्रह कर अपील की है कि इस गुरु के लंगर रूपी प्रसाद( भोजन) का मान रखते हुए उतना ही मंगवाएं जितने इसकी आवश्यकता हो ताकि यह व्यर्थ न हो इसका मान बना रहे ओर जिसे इसकी सबसे अधिक जरूरत हो उस तक इसे पहुँचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here