पृथला: पृथला क्षेत्र के कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने बताया की पृथला क्षेत्र में पहले पुल बनवाया जाएगा, उसके बाद सभी कट बंद होंगे। तंवर ने आगे कहा की दुधौला चौक पर बनने वाले पुल के पहले पृथला का पुल बनाना होगा।
इसके पहले राकेश तंवर एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र के सांसद कृष्ण पाल गूजर एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर इस विषय पर चर्चा की थी और उन्होंने आश्वाशन दिया था की पहले पृथला में पुल बनेगा फिर दुधौला चौक पर पुल बनाया जाएगा और उसी के बाद कट बंद किये जाएँगे।
पृथला के लोगों को विश्वास देने के बाद भी किसी नेता ने पृथला के पुल की मंजूरी नही दिलवाई, जिसे पृथला के लोग अपने साथ धोखा मान रहे हैं और हाईवे पर कट बंद करने का विरोध कर रहे हैं।
तंवर ने कहा यदि समय रहते कट बनाए रखने और पृथला में पुल बनाए जाने का आदेश पारित नही आता तो पृथला के लोग जेल जाने को भी तैयार हैं।
साफ़ ज़ाहिर है की पृथला के नागरिक अब किसी समझौते के मूड में नही है। आने वाले कुछ दिनों में पृथला क्षेत्र में राजनैतिक हलचल बढती हुई नज़र आ सकती है।