प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम|

0
410

पलवल,।मोहन नगर निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए  कार्यक्रम में हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने भाग लेकर उपस्थित लोगों को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की तथा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस की खुशी के मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं व विकास कार्यों बारे अवगत कराया।
कत्याल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की राह पर चहुमुखी विकास कार्य करवाएं है। इस मौके पर लोगों ने कत्याल का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा नेता चंद्रपाल माहौर, अध्यक्षता किरोड़ी मल एवं मोहन नगर के समाज सेवी ओमप्रकाश माहौर ने की।
इस अवसर पर श्रीचंद, प्रहलाद, बॉबी, मांगे राम, राम प्रसाद, बलबीर सिंह, प्रकाश, बनवारी, शिव चरण फौजी, राम सिंह, चंद्रपाल, विनोद, प्रदीप, भारत, रवि, जीतू, राहुल, रविंद्र, सुनील, मुकेश, अर्जुन सहित पुष्पा, महेन्द्री, मायावती, रविता, शेरुणी, कमलेश, देवकी, राजवती, भूरी देवी ने मुख्यरूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here