परिवार नियोजन के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित : डा. ब्रह्मदीप

0
197

पलवल। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है , जिसमे की सरकार टीएफआर 2.1 लाना चाहती है, जिससे की देश की बढती हुई जनसंख्या में स्थिरता लाई जा सके। इसके लिए सरकार महिलाओं को ऑपरेशन करवाने के लिए 1400 रुपया प्रोत्साहन राशि देती है और पुरुषों को ऑपरेशन करवाने के लिए 2000 रुपया प्रोत्साहन राशि रखी हुई है। साथ ही जो महिलाए डिलीवरी के समय कॉपर टी लगवाती है उनको 300 रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिला पलवल में फैमिलि प्लानिंग में महिलओं की भागीदारी ज्यादा है। इसके विरुद्ध पुरुषों की भागीदारी 2 प्रतिशत है और 19 प्रतिशत लगभग ऐसी जनसंख्या है जो की फैमिलि प्लानिंग का लाभ उठाना चाहते है लेकिन वो उसका लाभ उठा नहीं पाते, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं तथा एएनएम को निर्देश दिए गए कि उनके एरिया में जागरूकता फैलाए व सुविधाएं प्रदान करे ताकि देश की जनसंख्या को स्थिर किया जा सके। यदि छोटा परिवार होगा तो बच्चे का लालन-पालन और साथ में पढाई लिखाई तथा टीकाकरण सुचारू रूप से हो पाएगा तो सभी पंचायतों से व विभागों से अनुरोध है की समाज में जागरूकता फैलाए ताकि एक स्वास्थ समाज का उत्थान हो। पलवल जिले में अभी तक कुल 406 महिलओं द्वारा फैमिलि प्लानिंग ऑपरेशन कराए गए है व 7 पुरुषों द्वारा मात्र ऑपरेशन कराए गए है। अत: पुरुषों की भागीदारी बढाना अति आवश्यक है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here