स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन

0
376

पलवल।जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर रावत ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय के सौजन्य से आगामी 19 दिसंबर 2019 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। रोजगार मेले में क्षेत्र की लगभग 15 कंपनियां मौके पर क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में बारहवीं से स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए रिक्तियां उपलब्ध होंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं का विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचआरईएक्स.जीओवी.आईएन पर पंजीकरण कराना अति आवश्यक है। जिला रोजगार अधिकारी ने क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं से आह्वïान किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपना पंजीकरण कर लें। इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रतिनिधियों द्वारा इन संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उपयोगी कोर्सों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। रोजगार मेले में युवाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न संस्थापनाओं में समायोजित कराने के प्रयास हेतु प्रत्येक तिमाही में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। यह इस वर्ष का चौथा रोजगार मेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here