पलवल। रोजगार विभाग द्वारा आज डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ट द्वारा किया गया। मेले में जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, कॉलेज की प्रधानाचार्या सुशीला देवी तथा डा. बाबूलाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मेले में रोजगार के इच्छुक 425 युवाओं ने पंजीकरण कराया तथा लगभग दस निजी कम्पनियों द्वारा युवाओं का मौके पर साक्षात्कार लिया गया। और मौंक पर ही 18 युवाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर लगभग 175 युवाओं को अगले चरण के साक्षात्कार लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक तिमाही में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है तथा रोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में समायोजित कराने का प्रयास किया जाता है।