फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश में जारी कार्यक्रमों की श्रंखला में आज डीएचबीवीएन कार्यालय सेक्टर 23 सर्कल पर फरीदाबाद की चारों डिवीजनों के चुनाव प्रदेश कमेटी से तारीक हुसैन राज्य उपप्रधान व विजय कुमार ऑर्गनाइजर नम्बर 04 की अध्यक्षता में कराये गये । चुनावी प्रक्रिया में केन्द्रीय परिषद की ओर से राजबीर रोहिला राज्य वरिष्ठ उपप्रधान ने बतौर ड्यूटी अधिकारी के रूप में शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव की कमान संभाली जिसमे मंच का संचालन सीनियर कर्मचारी नेता सुनील खटाना ने किया । कर्मचारी चुनाव के पहले चरण में डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद यूनिट से बिना किसी वोटिंग के लगातार तीसरी बार बने प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जयभगवान आंतिल सातवीं बार बने दूसरे चरण में डिवीजन एनआईटी से प्रधान विनोद शर्मा सचिव बृजपाल तँवर चुने गये तथा तीसरे चरण में डिवीजन ग्रेटर फरीदाबाद से प्रधान सुनील कुमार चौहान सचिव वीरसिंह रावत बने तथा चौथे चरण में डिवीजन बल्लभगढ़ से तीसरी बार प्रधान कर्मवीर यादव सचिव मदनगोपाल शर्मा को सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से चुना गया, फरीदाबाद बिजली निगम की चारों डिवीजनों से चुने गये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को केन्द्रीय कमेटी के नेताओं ने पद की गरिमा बनाये रखने, कर्मचारियों के काम स्वेच्छा से कराने व संगठन की मजबूत नींव रखने में सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इसके बाद पाँचवे चरण में फरीदाबाद कार्यकारिणी का अहम पद हेतू जिसमे सर्कल सचिव पद के लिये दावेदारी पर किसी ने भी हस्तक्षेप ना करके सर्वसम्मति से तीसरी बार पुनः सन्तराम लाम्बा को कर्मचारी कार्यों के प्रति निष्ठावान, मेहनती, संघर्षशील देख एकसुर में लाम्बित हो सर्कल सचिव फिर से चुन लिया गया । सभी कर्मचारी नेताओं ने जीत की खुशी जाहिर कर अपनी तरफ से सबका आभार प्रकट किया व आने वाले समय मे हर समय कर्मचारी हित मे सर्वोपरि रहकर कर्मचारियों के मानसम्मान की लड़ाई को बुलन्द आवाज कर प्रमुखता से उठायेंगे । इस अवसर पर मुकेश यशपाल जिलेसिंह राजेश श्रीभगवान सुरेश मनोज कृष्ण कुमार ईश्वर सिंह सुरेन्द्र श्रवण कुमार रामजीत जयपाल नवीन पन्नालाल सुधीर कौशिक अनूप अत्रि पवन योगेंदर सुखा सिंह आदि ने अपने कर्मचारी नेता चुने जाने पर बधाइयाँ देकर शुभकामनाएं दीं ।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...