कोविड-19 के कारण पलवल में 91 हजार 597 लोगों को लिया गया सर्विलांस पर

0
204

पलवल । सिविल सर्जन डॉ.ब्रह्मदीप ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अब तक जिले में 91 हजार 597 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 72 हजार 389 लोगों ने अपनी सर्विलांस की अवधि पूर्ण कर ली है तथा शेष 19 हजार 208 लोग सर्विलांस पर हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में कोविड-19 के पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए 26 हजार 455 लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब तक 13 हजार 881 लोगों को मनोवैज्ञानिक सेवाएं देकर कोरोना के प्रति उनके भय को कम किया गया है। सर्विलांस पर लिए गए कुल मामलों में 15 हजार 444 लोगों की पहचान आरोग्य सेतु एप के माध्यम से की गई। इस समय जिला के 11 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में दाखिल है। अब तक 91 हजार 905 लोगों के कोरोना के टेस्ट के सैंपल विभिन्न लैब में भेजे जा चुके है, जिनमें से 85 हजार 510 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 3 हजार 935 मामले पॉजीटिव मिले हैं और 2460 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला से संबंधित मामलों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3 हजार 816 कोविड-19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है। उन्होंने बताया कि नागरिक हस्पताल में गर्भवती महिलाओं, आपातकाल में आने वाले सभी मरीजों की कोरोना की जांच की जा रही है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राज्य हैल्पलाइन नंबर-85588-93911, स्वास्थ्य विभाग पलवल के हेल्पलाइन नंबर-01275-240022, 70278-40481 तथा 108 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-01275-298051, 248901 पर भी 24 घंटे की निर्बाध सेवाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया की कही पर भी भीड़ दिखती है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करे। जब तक जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और मास्क पहनकर ही घर से निकलें। हाथो को साबुन और पानी से पूरे 1 मिनट तक अच्छी तरह धोएं। घर पर ही बना हुआ खाना खाए जोकि हल्का गरम और अच्छे से पका हुआ हो। किसी भी फल और सब्जी को बिना धोए प्रयोग में ना लाएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला खाना जैसे कि तुलसी, अदरक, आंवला, अनार, गुड को संतुलित मात्रा में रोजाना खाएं। रोजाना नमक वाले गरम पानी से गरारे करें। रोजाना गरम पानी में नीबू डालकर पीएं। नियमित तौर पर भाप ले, जिससे आपके फेफड़े स्वच्छ रहेंगे। सोने से पहले शरीर पर नारियल का तेल या वैसलीन लगाएं, जिससे वायरस का डायरेक्ट कनेक्ट शरीर से नहीं होगा। रोजाना कम से कम 45 मिनट तक व्यायाम करें जैसे कि योग, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। अच्छे से आराम करें व पूरी नींद लें। हमेशा सकरात्मक रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here