फरीदाबाद: 2019 को गणतंत्र दिवस पर पलवल जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय आयुक्त महोदया डिविजन फरीदाबाद ने डॉ राकेश पाठक प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस तथा काउंसलर यूथ रेड क्रॉस राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशष्ती पत्र देकर सममानित किया।
डॉ राकेश पाठक को कुछ दिनों पूर्व ही माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर चयनित होने पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया था। डॉ राकेश पाठक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक, प्रध्यापक डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ रामलाल, डॉ विवेकानंद, डॉ मुथरा सिंह, सतवीर, विद्यार्थियों में हिमांशु, विमलेश , संजय, आदि सभी ने शुभकामनाए दी। डॉ राकेश पाठक ने इस पुरूस्कार का श्रेय प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक को देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। सम्मान समारोह के अवसर पर चेतना, उनकी पुत्री ज्ञानमंजरी तथा विद्यार्थी संजय, प्रवेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।