फरीदाबाद: फरीदाबाद से ग्रुरुगाम मेट्रो परियेाजना को लेकर जब वह मुख्यमंत्री से मिले थे तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कैसे पूरा होगा तो उन्होंने मुख्यमंत्री को स्पष्ट किया कि वह इसे पास करें, दिल्ली से इस परियोजना को वह मंजूरी दिलाएंगे और आज फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है और एक अप्रैल, 2021 को लोग मेट्रो से गुरुग्राम तक सफर करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास सही मायनों में भाजपा सरकार ने किया है और यह लोग भली भांति जानते भी है। गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है लोगों को रोजगार, बिजली, पानी सडक़ें जैसे मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह विकास के इस दौर को जारी रखना चाहते है तो 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अजयबीर सरपंच, नेत्रपाल, केशव, तारा, सुभाष जेलदार, मनोज सरपंच, दयाराम नागर, कुलदीप सरपंच, भरत सिंह, विनोद चौधरी चेयरमैन, सुमेश चंदीला, कप्तान, चाचा भरता, बाबू, श्याम सरपंच, शील चंदीला, मनोज वशिष्ठ, महीपाल आर्य, उधम आर्य, बंसा, राजबीर, केसी सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...