नागरिक अस्पताल में मनाया गया विकलांगता दिवस : डॉ. ब्रह्मदीप

0
220

पलवल। नागरिक अस्पताल पलवल में सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया। उनके साथ मुख्य रूप से डॉ. अजय माम व डॉ. सुरेश उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह दिवस इसलिए मनाते है ताकि डिस्एबल लोगों को एबल बना सके और समाज के अन्दर जागरूकता फैला सके तथा इस कोरोना काल में जो समस्याए सभी लोगों को आ रही है वो डिस्एबल लोगों को भी आती है। उनके लिए हमे ज्यादा संवेदनशील रहने की जरुरत है। इस साल की थीम (इन्क्लूसिव एस्सेबल एन्वायर्मेंट कन्सीडरिंग कोविड-19) हैं | जहां तक स्वास्थ्य विभाग की बात है वहां डिसएबल लोगों के लिए रैंप और व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई है। सभी सुविधाओं के साथ-साथ सबसे ज्यादा जरुरी है डिसएबल लोगों को सम्मान देना और उन्हें डिसएबल से एबल बनाने की और अग्रसर करना । उन्होंने कहा ऐसे हजारो उदाहरण है जिन्होंने विकलांगता को हराकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी से अपील की हैं कि सभी ऐसे डिसएबल लोग अपना आत्म सम्मान व स्वाभिमान बनाकर रखे और अपनी सोच को मजबूत रखते हुए विकलांगता को हराकर सफल होकर दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here