भुवनेश्वर : भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप को काफी प्रतिस्पर्धी बताया और साथ ही उन्होंने टूर्नमेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की है। टिर्की ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक कड़ा और मुश्किल वर्ल्ड कप है, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
टिर्की ने कहा, ‘इस वर्ल्ड कप में हमारी टीम सबसे फिट टीम है। वे आक्रमण कर रहे हैं। ग्रुप मैचों में, खासकर कनाडा के खिलाफ टीम ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।’ ओडिशा के जनजातीय क्षेत्र के रहने वाले टिर्की ने इस परंपरागत खेल को पूरे देश में पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार की तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘एक दिन था, जब कोई हॉकी मैच देखने नहीं आता था। लेकिन आज के समय में भारतीय हॉकी का माहौल पूरी तरह से बदल गया है।’ इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस खेल को प्रमोट करने में ओडिशा सरकार का अहम योगदान है। उन्हीं के प्रयासों के कारण फैन इस खेल से प्यार कर रहे हैं और यह खेल इतना प्रसिद्ध हो रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कलिंगा स्टेडियम वर्ल्ड स्तरीय प्रयास है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर पूरा ध्यान दिया है और उन्होंने खेलों के क्षेत्र में काफी निवेश किया है। कलिंगा लांसर्स देश में पहली ऐसी टीम है, जिसका मालिक सरकार है।’