पलवल : हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में पलवल में करोड़ों रूपए की लागत से विकास परियोजनाऐं लागू की गई है। पलवल में भाजपा का विधायक नहीं होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मेहरचंद गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल जिले को सौगात देते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोलने का निर्णय लिया। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी पलवल जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस यूनिवर्सिटी में युवाओं के हाथों में हुनर दिया जाएगा। युवाओं को शिक्षा के साथ साथ कंपनियों में ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान कार्य करने पर युवाओं को वेतन दिया जाएगा। मेहरचंद गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार में पारदर्शिता के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो के समय में भाई भतीजावाद व क्षेत्रवाद के आधार पर नौकरी मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसमें केवल योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। भाजपा सरकार की नीयत व नीति साफ है यही कारण है कि आज प्रदेश का युवा नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करने लगा है। पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा मेहनत करते हुए नजर आते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों को बढावा देने के लिए जिले में व्ययामशालाऐं खोले का कार्य किया है। गांवों में खेल परिसर बनाए जा रहे है। पलवल में खिलाडियों को बेहत्तर सुविधाऐं दी जा रही है। पलवल जिला के खिलाडियों ने राज्य व अंतरराष्टï्रीय स्तर पर खेलकर जिले का नाम रोशन किया है। पलवल में अमृत योजना के तहत करोडों रूपए की लागत से सीवरेज व पेयजल लाईन बिछाई जा रही है। शहर को जाम से मुक्ति दलाने के लिए करोडों़ रूपए की लागत से एलिवेटिड पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में तीनों विधानसभा सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। भाजपा की नीतियों से खुश होकर लोगों ने भाजपा को दोबारा सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।