पलवल,। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देकर कार्यो के निपटान के लिए तत्परता से कार्यवाही अमल में लाए। शिकायतों का समय पर निपटान करना सुनिश्ति करें इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की प्रगति का विवरण निर्धारित समयावधि में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की मासिक बैठक में उनके विभागों से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर जिस विभाग से संबंधित आवेदन आते हैं, उन्हें बिना वजह लंबित न रखा जाए बल्कि तय समय में आवेदनकर्ता को सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार सीएम विंडो व एसएमजीटी पर आने वाली शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर हथीन क्षेत्र में पडऩे वाले रजवाहों को निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभ के दृष्टिïगत पोर्टल पर किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें।उपायुक्त ने कृषि विभाग, रोजगार, वन व बागवानी विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण, कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सिंचाई, विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए सभी विभागों के अधिकारी सभी योजनाओं व सेवाओं का निर्धारित समय में लाभपात्रों को लाभ देना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा व मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...