उपायुक्त यशपाल ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

0
359

पलवल, 01 नवम्बर।उपायुक्त यशपाल ने डोर-टू-डोर कलैक्शन, सोर्स सैग्रीगेशन, लिटर बिन एंड वाटर स्टोरेज, ट्रास्फर स्टेशन, सेपरेट ट्रांस्पोटेशन, वाटर प्रोसेसिंग, सी एंड डी वेस्ट आदि के बारे में समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा के भीतर अपने लक्ष्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद होडल, पलवल व नगर पालिक हथीन के अधिकारियों को दीर्घावधि के लिए योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मार्च 2020 तक शहरी क्षेत्रों में सोर्स सैग्रीगेशन, डोर-टू-डोर कलैक्शन शुरू करने के निर्देश दिए।उपायुक्त वीरवार की सायं को अपने कैंप कार्यालय में एनजीटी के आदेशों के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने पलवल व होडल नगर परिषद तथा हथीन नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीले व सूखे कूड़े का पृथक्करण करना भी सुनिश्चित करें। राष्ट्र्य राजमार्ग पर गंदगी न हो । साफ-सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जाए तथा शहर में रखे डस्टबिन की सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा लोगों को लगातार साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी घरों में सीवरेज कनैक्शन करना सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने शहर के नालों में कूड़ा डालने वाले तथा कूड़ा जलाने वाले लोगों के चालान काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर की विभिन्न गलियों में डस्टबिन रखवाने तथा नागरिक को इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करने और कूड़े को इधर-उधर न फैंककर शहर को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल, होडल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह, नगर पालिक हथीन के सचिव रविंद्र सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित चौधरी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उपमंडल अधिकारी सचिन कुमार, होडल नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम, मार्किट कमेटी होडल के सचिव दीपक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here