उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने के दिए आदेश

0
376

फरीदाबाद ।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल के मार्ग दर्शन में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को सम्बंधित अधिकारी पूर्ण रूप से क्रियान्वयन करके निर्धारित समय पर पूरा करें। यह निर्देश शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त कम स्वीप एक्टीविटी के नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह ने अधिकारियों को बैठक में दिए । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में बताया कि मतदाता सूचियों का 01 जनवरी 2020 को क्वालीफइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 31 जनवरी, 2020 से आरंभ किया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिला के सभी छः विधानसभा चुनाव क्षेत्रों इनमें फरीदाबाद, बङखल, फरीदाबाद एनआईटी, बल्लभगढ़, तिगावं, पृथला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का 01 जनवरी 2020 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर सूचियों को ड्राफ्ट पब्लिकेशन 10 फरवरी 2020 को किया जाएगा और दिनांक 10 फरवरी 2020 से 12 मार्च 2020 तक जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। लोगों से फार्म नंबर-6, 6ए, 7, 8 तथा 8क, में दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उक्त अधिकारी से फार्म नबर- 6 , 6ए , 7, 8, 8ए नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते है। मतदाता सूची तथा बीएलओ सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीईओएचएआरवाईएएनए.एनआईसी.आईएन पर उपलब्ध है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने इस सम्बन्ध में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी बीएलओ अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर 15 फरवरी 2020 व 16 फरवरी 2020 तथा 29 फरवरी और 01 मार्च 2020 को विशेष तिथियों पर उपस्थित रहकर जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 मार्च 2020, मापदंडो की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति 09 अप्रैल 2020 को प्राप्त की जाएगी। डाटाबेस और पूरक के मुद्रण को 22 अप्रैल 2020 को अपडेट किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 अप्रैल 2020 को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here