सरकार शटडाउन को खत्म करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद वोटिंग कराएंगे

0
483

वॉशिंगटन : डेमोक्रैट्स सांसदों की संघीय सरकार के आंशिक शटडाउन को खत्म करने के लिए वोट कराने की योजना है। इसके तहत गुरुवार को प्रतिनिधि सभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और मतदान कराया जाएगा। लेकिन विधेयक का भविष्य अनिश्चित है क्योंकि इसमें अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए वित्तीय व्यवस्था का जिक्र नहीं है। जबकि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों पर रोक लगाने के लिए धन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।

उधर, डेमोक्रैट्स पर कटाक्ष करते हुए ट्रंप ने कहा है कि डेमोक्रैट्स द्वारा हमेशा की तरह ऐसा ही विधेयक लाए जाने की उम्मीद है जिसमें सीमा सुरक्षा यानि दीवार को छोड़कर हर चीज के लिए प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि दीवार के बिना सीमा की सुरक्षा नहीं हो सकती है। दीवार के लिए प्रावधान किए बिना इसका कोई मतलब नहीं है। नए साल की छुटि्टयों के कारण संसद के दोनों सदन का कामकाज बंद था लेकिन गुरुवार को यह फिर से खुलेगा।

गतिरोध के बीच फ्लोरिडा गोल्फ रिसॉर्ट में वार्षिक छु्टि्टयां मनाने की जगह ट्रंप साल के अंत में वाइट हाउस में ही रुके रहे। दीवार के लिए वित्तीय प्रावधान करने से डेमोक्रैट्स के इनकार के जवाब में ट्रंप ने व्यापक खर्चें संबंधी पैकेज पर दस्तखत करने से मना कर दिया। इस वजह से क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान संघीय सरकार का कामकाज ठप हो गया। यह गतिरोध ट्रंप और डेमोक्रैट्स के बीच शक्ति परीक्षण का मसला बन चुका है क्योंकि नवंबर में मध्यावधि चुनावों में निर्णायक जीत के बाद प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रैट्स का कब्जा हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here