फरीदाबाद सेक्टर 24 मुजेसर स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल मे ́ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चो ने तरह-तरह का संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
रंगोली से स्कूल के प्रांगड़ को सजाया गया स्कूल के अध्यापक व बच्चों ने मिलकर दीया जलाया इस मौके पर स्कूल के मुख्याअध्यापक ने बच्चों को दीपावली के महत्व को बताया बच्चो ́ को प्रेरणा दी कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। दीपावली दियो ́ का त्योार है खुशियों का त्योहार है इसे मिलजुल मनाना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान नही ́ पहु ́चाना चाहिए।