मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना की तिथि को बढ़ाया गया आगे

0
166

फरीदाबाद। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2020-21 में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.scbcharyana.com पर प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 निश्चित की गई थी। जिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा फरीदाबाद ने यह जानकारी देते बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सामान्य श्रेणी के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा रखने हेतु सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। जिसे ध्यान में रखते हुए छात्र उक्त योजना के आवेदन पत्र दिनांक 30 अक्टूबर तक नहीं भर पाए थे | विभाग द्वारा ऐस छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2020 तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा मैट्रिक मे 60 प्रतिशत ग्रामीण, 70 प्रतिशत शहरी अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत ग्रामीण व 75 प्रतिशत शहरी, स्नातक डिग्री मे ग्रामीण क्षेत्र में 60% तथा 65% शहरी क्षेत्र मे एक प्राप्त किए होने चाहिए। पिछड़े वर्ग (ए) के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक में 60 प्रतिशत ग्रामीण 70 प्रतिशत शहरी तथा पिछड़े वर्ग (बी) जाति से संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा मैट्रिक मे 75 प्रतिशत ग्रामीण व 80 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में अंक प्राप्त किए जाने अनिवार्य हैं। उक्त योजना के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा की पास गई कक्षा की मार्कशीट हरियाणा का स्थाई निवासी हो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बैंक कार्ड, वर्तमान कक्षा का आई.डी. कार्ड व माता-पिता/अभिभावक की 4 लाख तक का आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here