डी . ए. वी. शताब्दी कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाया गया स्वास्थय जाँच शिविर गाँव ‘ पावटा ‘ में

0
439

 

फरीदाबाद : एन एच 3 स्थित डी . ए. वी. शताब्दी कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी सैल के द्वारा गाँव ‘ पावटा फरीदाबाद के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय स्वास्थय जाँच शिविर लगाया गया ! इस दो दिवसीय शिविर में करीब २०० छात्रों व छात्राओं के स्वास्थय की पूरी जाँच की गयी और उन्हें कई बीमारियों के बारे में बताया गया कॉलेज ने गाँव ‘ पावटा ‘ को गोद लेकर उसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ! गाँव के लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य यह स्वास्थय परीक्षण शिविर लगाया ! जिससे सभी लोगो को विशेषकर छात्रों को समझाया जा सके कि स्वास्थय शरीर में ही स्वास्थय दिमाग का विकास होता है ! जो हमे निरन्तर प्रगति के पथ पर आग्रसर करता रहता है ! इस कैंप में गवर्नमेंट स्कूल की प्राचार्य सरला मुन्जयाल और गाँव के सरपंच भी उपस्थित थे ! डॉ . एस. पी. मित्तल की देखरेख में युथ रेडक्रॉस सोसाइटी गर्ल्स विंग की इंचार्ज डॉ विजयवन्ती और बॉयज विंग की इंचार्ज पंकज शर्मा के सहयोग से इस कैंपस का आयोजन किया गया और पंकज शर्मा ने सभी उपस्थित लोगो को स्वस्थ संबंधी देखरेख , खानपान और विभिन रोगो की जानकारी प्रदान करके उन्हें स्वाथ्य जीवन जीने के लिए जागरूक किया ! कैंप में जरूतमंदो को निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गयी ! इस मोके पर रवि कुमार और रश्मि रथुरी भी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here