अमेरिका और यूरोप की पुलिस ने मिलकर एक इंटरनैशल साइबरक्राइम नेटवर्क का खुलासा किया जिसने रूसी मालवेयर के जरिए दुनिया में हजारों लोगों को कुल 10 करोड़ डॉलर (7 अरब रुपये) का चूना लगाया। ईयू पुलिस की एजेंसी यूरोपोल ने कहा कि जियोर्जिया, मोलडोवा, यूक्रेन और अमेरिका में जांच शुरू की गई है। अमेरिका में 4 रूसी आरोपी फरार चल रहे हैं।
यूरोपोल ने कहा, ’10 करोड़ डॉलर के पीछे संगठित आपराधिक नेटवर्क है। इन्होंने 41 हजार से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इन्होंने व्यापारिक और वित्तीय संस्थाओं को निशाना बनाया।’ जर्मनी और बुल्गोरिया की पुलिस भी इस जांच में जुटी है।
यह साइबर गैंग मालवेयर के जरिए कंप्यूटर्स से ऑनलाइन बैंकिंग लॉग-इन डिटेल्स हासिल करता था और फिर अकाउंट से पैसा निकाल लेता था।
चुराए हुए पैसे फिर अमेरिका और दूसरे देशों में मौजूद अकाउंट्स में ट्रांसफर कर देते थे। क्रिमनल नेटवर्क के कथित लीडर अलेक्जेंडर कोनोवोलोव (35) जॉर्जिया में गिरफ्तार किया गया है। उसके एक सहयोगी मरात काजंदिजान (31) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।