अपराध जांच शाखा पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों को जूआ खेलते किया गिरफ्तार ।

0
358

पलवल। अपराध जांच शाखा पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान पर दबिश देकर दर्जनभर से अधिक लोगों को जूआ खेलते गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व लाखों रुपये की नकदी को बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लाकडाउन के दौरान सरकारी नियमों की अवेहलना करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि शेखपुरा मोहल्ला निवासी नवनीत के मकान में दस-बारह व्यक्ति जूआ खेल रहें हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें ईएसआई अभय सिंह, हवलदार नरेंद्र, जमशेद खान, सिपाही संदीप, निरज व सरकारी गाड़ी चालक देवीदयाल को शामिल किया गया। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए मकान पर दबिश दी और सभी आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 104 ताश के पत्ते व तीन लाख 3 हजार रुपये की नकदी को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनोज सेटी निवासी जवाहर नगर, कृष्ण निवासी टोला मोहल्ला, पराग चुटानी निवासी न्यू कालोनी, निखिल निवासी जवाहर नगर, समीर निवासी न्यू कालोनी, ईशांत उर्फ इशु निवासी बलूदा रोड़ सोहना (गुरुग्राम), सैक्की निवासी सब्जी मंडी सोहना, अमित निवासी न्यू कालोनी, भारत भूषण निवासी जवाहर नगर, नवनीत निवासी शेखपुरा मोहल्ला, संजय निवासी न्यू कालोनी, हेंमत निवासी मोती कालोनी व कपिल निवासी जवाहर नगर बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध जमानती होने के कारण जमानत पर रिहा कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here