उत्तरप्रदेश |उत्तरप्रदेश के बिजनौर स्थित आर.वी. इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी कालेज में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया और सैंकडों लोगों ने हवन में आहूति डाली और देश, प्रदेश व समाज में खुशहाली आये और सभी एक दूसरे से आपसी भाईचारे व सौहार्द से रहे इसके लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप सोशल जस्टिस फाउंडेशन के प्रधान रामरतन नर्वत ने बताया कि बसंत पंचमी को माता सरस्वती देवी के जन्म दिवस के रूप मे मनाया जाता है। बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पर्व है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन बसंत पंचमी का पावन पर्व है जिससे देश व प्रदेश में हरियाली आती है और यह हरियाली हमारे आपसी दिलों में भी होनी चाहिए ताकि हम एक दूसरे से द्वेष भावना को मिटा कर इस देश, प्रदेश, समाज व जिले की तरक्की में सहयोग करे और अपने आपको एक मजबूत स्तम्भ की तरह खड़ा करे। कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सन्नी देशवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी नई उमंगों का प्रतीक है। बसंत पंचमी से ही नई ऋतुओं की शुरूआत होती है। कार्यक्रम में कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सन्नी देशवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अध्यापकों व छात्रों को बसंत पंचमी की बधाई दी।