किसानों द्वारा किए गए भारत बंद ऐलान पर कांग्रेस का समर्थन

0
229

पलवल। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के ऐलान का पूर्व मंत्री व कांग्रेेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने समर्थन किया है। दलाल भारत बंंद के समर्थन में आठ दिसंबर को विशाल प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल हजारों लोगों के साथ जुलूस निकालते हुए पलवल के हुड्डा सेक्टर दो से केमीपी तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाएंगे। श्री करण सिंह दलाल ने इसके लिए आठ दिसंबर को भारत बंद में हिस्सा लेने के लिए पलवल जिले के किसान, मजदूर, व्यापारी व कर्मचारी वर्ग के अलावा आम लोगों को भी आमंत्रित किया है। पूर्व मंत्री श्री करण सिंह दलाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। आज जिस तरह से देश का अन्नदाता किसान सड़कों पर पड़ा है और प्रधामंत्री व सरकार के मंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त है, उससे साबित हो गया है कि सरकार को किसान, मजदूर, ‌कर्मचारी व आम लोगों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। किसान आज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और सरकार अड़ानी-अंंबानी जैसे उद्योगपतियों के हित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर का भारत बंद भाजपा सरकार की जड़ों को को हिलाकर रख देगा। हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ अब एक माहौल बनने लगा है। जजपा के विधायक ही सरकार के खिलाफ खड़े होने लगे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे आठ दिसंबर को घरों से निकले तथा किसानों के भारत बंंद का समर्थन करें, क्योंकि आज किसान जिस तरह से सड़क पर बैठा है, आने वाले समय में व्यापारी सड़क पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। किसानों के साथ ही हर वर्ग जुड़ा है। किसानों के हक की लड़ाई हम सभी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अब पलवल से भी किसानों के समर्थन में एक जनसैलाब उठेगा। श्री दलाल ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके तथा कोरोना महामारी के बचाव को देखते हुए किया जाएगा। जुलूस के दौरान भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here