फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 26 जुलाई। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा भाजपा फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष पंडित लखमीचंद भारद्वाज की दादी इमरती देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पैतृक गांव महमदपुर पृथला विधानसभा पहुंचे,व शोकाकुल परिवार और गाँव वासियों को को सांत्वना दी, इमरती देवी 97 वर्ष की आयु में स्वर्ग सिधार गयी वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं हैं।
यहां पहुंच कर कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने लखमी चंद भारद्वाज व उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपकी दादी और हमारी प्रेरणा स्रोत इमरती देवी को देवाज्ञा होने पर हम सब गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख के अवसर पर हम सभी आपके परिवार के साथ है और दिवंगत आत्मा को शान्ती प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।