पलवल । सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पलवल ने वैक्सीन को स्टोर करने की पूरी तैयारी कर ली है, जिसके लिए 23 वैक्सीन कोल्ड स्टोर उपलब्ध है, जो जिला के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र में है। इन स्टोर में वैक्सीन मरीजों तक पहुंचाई जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि पहले टीका मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व स्टाफ को लगाया जाएगा। उन प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी, जो कोरोना मरीज का इलाज कर रहे है। प्राइवेट अस्पतालों से डॉक्टरों व स्टाफ की लिस्ट मांगी गई है। उप सिविल सर्जन डॉ योगेश मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग कम्पनी की वैक्सीन को अलग-अलग तापमान की जरूरत है और उसी को लेकर हमारी तैयारी है। अस्पतालों में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्हें अस्पताल में वैक्सीन मिल जाएगी और जो मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं उन्हें वैक्सीन टीका लगाने स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन टीका लगाया जाएगा, जो कोरोना बीमारी से ग्रस्त नहीं है।