पलवल, चार दिसंबर। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल द्वारा 7 दिसंबर 2020 से पशुओं में दूसरे चरण का मुंहखुर, गलघोटू (एफएमडी एवं एचएस) का संयुक्त टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से टीकाकरण हेतू 23 टीमों का गठन किया गया है, जोकि घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। प्रत्येक टीम का नेतृत्व क्षेत्र के पशुचिकित्सक करेंगे तथा उपमण्डल अधिकारी पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की सभी टीमों का निरिक्षण करेंगे। इस अभियान के तहत टीमें पशुपालक के घर, गली व मौहल्ले तक पहुंचकर टीकाकरण करेंगे। पशुपालन उपनिदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में जिले के लगभग 2.25 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें पशुपालको का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने पशुपालको से आवाहन किया है कि वे अपने सभी पशुओं को यह टीका अवश्य लगवाएं तथा पशुओं को इन बिमारियों से बचाएं। इस अभियान की सफलता हेतू प्रयास होगा कि एक भी पशु छूटे ना, सुरक्षा चक्र टूटे ना | मुहंखुर रोग एक विषाणु जनित बिमारी है। इस बीमारी में पशु के मुंह में छाले व पैरो में घाव हो जाते है तथा तेज बुखार आता है। पशु दूध देना बंद कर देता है व पूर्ण रूप से नकारा व कमजोर हो जाता है। गलघोटू बीमारी एक बैक्टिरीया जनित बिमारी है। इससे पशु को तेज बुखार आता है। गले में सूजन आती है तथा पशु को सांस लेने में दिक्कत आती है। इसमें 90 प्रतिशत पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इन दोनो ही बीमारियों में पशुपालक को नुकसान झेलना पडता है। क्योंकि या तो बीमारी से ग्रसित पशु की मृत्यु हो जाती है या पशु दूध देना बंद कर देता है। उपनिदेशक ने बताया कि कई पशुपालको में यह भ्रम है कि टीकाकरण से दूध घटता है या गर्भपात होता है, जबकि यह बात वैज्ञानीक दृष्टीकोण से सही नहीं है। कई बार पशु को थोडा बहुत बुखार की शिकायत हो सकती है या टीके वाली जगह पर गांठ बन सकती है। परन्तु नुकसान वाली कोई बात नहीं होती। टीकाकरण के समय तुरन्त टीके वाले स्थान पर मालिश कर देनी चाहिए ताकि गांठ न बने। अत: सभी पशुपालको से अपील है कि वे अपने सभी पशुओं को यह टीका अवश्य करवाएं तथा इस राजकीय कार्यक्रम में भगीदार बने।
Latest article
किशोर शर्मा बने हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रधान
फरीदाबाद, 26 मार्च : हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बड़खल स्थित ग्रे फाल्कन होटल में आयोजित की गई। बैठक की...
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...