कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन

0
208

पलवल। जिला में कोरोना वायरस लगातार जारी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्मदीप द्वारा बहुत ही जल्द शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए एएनएम की ट्रेनिंग का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ट्रैनर डॉ. योगेश मलिक, उप सिविल सर्जन डॉ. सुरेश व ट्रैनर व विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारीर डॉ. संजीव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सिविल सर्जन पलवल ने बताया कि जिस प्रकार जिले में मीसेल रूबेला का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया गया था। उसी प्रकार कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को एक टीम के रूप में कार्य करने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने सभी को बताया गया कि यह कार्यक्रम मतदान की तर्ज पर चलाया जाएगा और हरेक टीम में पांच मेंबर होंगे। इस कार्यक्रम को तीन चरण में चलाया जाएगा। पहले चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर व तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here