सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप ने किए जामुन, नीम, बरगद व शहतूत के पौधे रोपित

0
309

पलवल, । सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बुधवार को सिविल हस्पताल के प्रागण में पौधा रोपण किया। पौधा रोपण करते समय डा. रेखा सिंह उप सिविल सर्जन, डा. बीरसिंह सहरावत वरिष्ठ परामर्शदाता, डा. सुषमा चौधरी व समस्त सिविल सर्जन स्टाफ भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन द्वारा जामुन, नीम, बरगद व शहतूत के पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थाओं के अंदर पूरे जिले में लगभग 1 हजार 500 का टारगेट लिया हुआ है। यह पेड़ इसलिए लगाए जा रहे है ताकि पलवल की जनता को शुद्ध हवा व वातावरण मिले। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओ का धन्यवाद दिया व आह्वान किया कि सभी लोग आगे बढचढ़ कर हिस्सा ले। उन्होंने कहा की नीम का पौधा हम सबके लिए दवाई का काम करता है और हमारे पर्यावरण को शुद्ध करता है व मच्छर को भगाने में भी सहायक रहता है। उन्होंने पीपल के पेड़ की महता बताते हुए कहा कि यह भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देने का कार्य करता है। इन पेड़ो का आयुर्वेद में भी खास महत्तव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here