क्रिस गेल, 500 छक्के मारने वाले इकलौते खिलाड़ी

0
448

 

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज टीम के सीनियर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने करियर का 25वां शतक जड़कर एक और अचीवमेंट अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को ग्रेनाडा स्टेडियम में खेले गए मैच में ‘यूनिवर्स बॉस’ 10,000 क्लब में एंट्री कर ली। 39 वर्षीय गेल ने अपने करियर के 288वें वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया। गेल ने जैसे ही इस पारी में 88 रन का आंकड़ा छुआ, तो वह 10 हजारी क्लब में शामिल हो गए। इसके साथ-साथ उन्होंने इस मैच में 500 इंटरनैशनल छक्के मारने का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब क्रिस गेल दुनिया एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा इंटरनैशनल सिक्स जड़े हों। 10 हजार क्लब में शामिल होने वाले गेल दुनिया के 14वें और दूसरे वेस्ट इंडियन बल्लेबाज हैं। वेस्ट इंडीज की टीम बुधवार को 419 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी थी। टीम की जरूरत के लिहाज से गेल शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की।
उन्होंने अपना शतक महज 55 बॉल में ही पूरा कर लिया। इस दौरान गेल इंटरनैशनल क्रिकेट में 500 छक्के मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। गेल के नाम अब कुल 506 शतक हो गए हैं और फिलहाल दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here