मुंबई: क्रिकेट की वैश्विक संस्था (आईसीसी) इन दिनों अपने कुछ पेमेंट्स को लेकर मुश्किल में है। आईसीसी ने रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए जिस फर्म को यह अधिकार दिए थे, वह अब इसके ऐवज में आईसीसी को पैसा नहीं चुका पा रही है। रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए दुबई आधारित रेडियो फर्म चैनल 2 ने आईसीसी से वैश्विक स्तर पर यह अधिकार 2023 तक के लिए खरीदे थे और इसके बाद इस फर्म ने क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के रेडियो स्टेशनों को क्रिकेट के प्रसारण के ये अधिकार आगे बेच (सबलीज्ड) दिए। मुंबई
क्रिकेट की वैश्विक संस्था (आईसीसी) इन दिनों अपने कुछ पेमेंट्स को लेकर मुश्किल में है। आईसीसी ने रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए जिस फर्म को यह अधिकार दिए थे, वह अब इसके ऐवज में आईसीसी को पैसा नहीं चुका पा रही है। रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए दुबई आधारित रेडियो फर्म चैनल 2 ने आईसीसी से वैश्विक स्तर पर यह अधिकार 2023 तक के लिए खरीदे थे और इसके बाद इस फर्म ने क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के रेडियो स्टेशनों को क्रिकेट के प्रसारण के ये अधिकार आगे बेच (सबलीज्ड) दिए।