कार्डधारकों को जन वितरण प्रणाली के तहत राशन करवाया गया उपलब्ध

0
311

फरीदाबाद | जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल ने बताया कि महामारी कोविड-19 के तहत एएवाई, बीपीएल व ओपीएच राशन कार्ड धारकों को डिपो धारकों के माध्यम से जन वितरण प्रणाली के तहत राशन उपलब्ध करवाया गया, जोकि निशुल्क था तथा सभी को नियमित आंवटन के अलावा 5 किलो अतिरिक्त गेहूं प्रति राशन कार्ड उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि एएवाई व बीपीएल कार्ड धारक को 35 किलोग्राम गेहूं, एक किलो चीनी, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो चना दाल व एक किलो नमक प्रति राशन कार्ड उपलब्ध करवाया गया। इसी प्रकार ओपीएच कार्ड धारक को 5 किलो गेहूं व एक किलो चना दाल उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल कार्ड धारक 43 हजार 31, एएवाई कार्ड धारक 6 हजार 846 तथा एक लाख 95 हजार 663 ओपीएच कार्ड धारक हैं। इन सभी को बीते दिन तक 71 हजार 901 क्विंटल गेहंू, 406 क्विंटल चीनी, 83 हजार 484 लीटर सरसों का तेल, 250 क्विंटल नमक तथा 30 क्विंटल दाल का वितरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here