नई दिल्ली:भारत की हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने साल की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया है जिसमें स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज मंधाना और लेग स्पिनर यादव को न्यू जीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स की अगुआई में चुनी गई वनडे टीम में भी जगह दी गई है। वनडे और टी20 टीम का चयन मतदान प्रणाली के जरिए किया गया जिसमें लीजा स्टालेकर, चार्लोट एडवर्ड्स, अंजुम चोपड़ा और मीडिया के सदस्य शामिल थे। यह चयन कैलेन्डर वर्ष 2018 के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
वर्ल्ड टी20 एकादश की कप्तान घोषित किए जाने पर 29 साल की हरमनप्रीत ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह काफी अश्चर्य करने वाली बात है। पिछले दो वर्षों में हमें ज्यादा टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था और मेरे लिए यह काफी मुश्किल था कि टीम में यह विश्वास भरूं कि हम टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा कर सकते हैं। आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टीम ने जिस तरह से काम किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान काफी मायने रखता है, बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा किया हैं कि मैं इस प्रारूप में अच्छा कर सकती हूं और मैं भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही हूं।’ इस टी20 टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों के अलावा टी20 विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के 4, न्यू जीलैंड के 2 और बांग्लादेश तथा इंग्लैंड की 1-1 प्लेयर शामिल हैं। वनडे टीम में 7 देशों की खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व मिला है जिसमें भारत, इंग्लैंड, न्यू जीलैंड के 2-2 जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज की 1-1 प्लेयर है।
आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में): स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर), बेट्स (न्यू जीलैंड), हरमनप्रीत (भारत; कप्तान), नताली साइवर (इंग्लैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लीघ कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)दिनांक 30 दिसंबर को हर्षि दयानंद विश्वविदयालय रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से डॉ राकेश पाठक को एनएसएस के सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र, 5000 रुपए तथा एनएसएस ब्लेजर कोट देकर प्रोफेसर राकेश पाठक का सम्मान किया गया। साथ ही में नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के ही छात्र हिमांशु को एनएसएस में महर्षि दयानंद विश्वविदयालय में द्वितीय स्थान आने पर प्रमाण पत्र, तथा 2500 रुपए देकर सम्मानित किया गया। डॉ राकेश पाठक एवं हिमांशु की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक, डॉ शेलेश्वर कौशिक , डॉ एम के गुप्ता, डॉ रामलाल, डॉ ओ पी रावत, डॉ तारा मनी जिंदल, डॉ भूपेंद्र, डॉ विमल, डॉ प्रतिभा, डॉ विवेकानंद, ऑफिस हेड श्री स्योरम सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ राकेश पाठक ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक को देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है तथा भविष्य में भी जन कल्याण तथा समाज को जागरूक करने का प्रयास करती रहेंगी। एनएसएस स्वयं सेवक आदित्य झा, कुलदीप, विमलेश राज, गौरव, प्रवेश, जयवीर, पूजा, पिंकी, अभिजीत झा, इरशाद आदि ने भी एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश पाठक तथा स्वयं सेवक हिमांशु को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी।
आईसीसी महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में): स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यू जीलैंड; कप्तान), डेन वान (साउथ अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यू जीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर); मेरीजेन कप्प (साउथ अफ्रीका), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)