इदलिब में बमबारी, हत्या बंद करें रूस-सीरिया, दुनिया देख रही है: डॉनल्ड ट्रंप

0
399

 

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीरिया और रूस से कहा कि वे जिहादियों के गढ़ इदलिब पर बमबारी बंद करें। ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट कर रूस और सीरिया को नसीहत दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इदलिब में बमबारी को क्रूर मानवीय हमला करार देते हुए इसे जल्द से जल्द बंद करने की अपील की।यूके के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और कुछ हद तक ईरान सीरिया के इदलिब प्रांत में लगातार बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं।

दुनिया इस नरसंहार को देख रही है। इसकी क्या वजह है, इससे आपको क्या मिलेगा? बंद करो।ट्रंप के ट्वीट से पहले शुक्रवार को सीरिया के एक एनजीओ ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बढ़ती हिंसा का हवाला देते हुए इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय निष्क्रियता को बहुत कोसा था। बता दें कि ट्रंप का बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही रूस ने ऐलान किया है कि इदलिब में सैन्य हमला अभी एक महीने तक और जारी रहनेवाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here