विजय दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
221

पलवल। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में विजय दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ब्लड बैंक नागरिक अस्पताल पलवल में जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 14 स्वयं सेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, विक्रम सिंह यात्री, डॉ. सरफराज, अमीराम कौशिक, नीतिन अत्री व राजेंद्र कुमार मौजूद रहे। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने जन सामान्य से अपील की है कि सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को कोविड संक्रमण के समय में अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बुजुर्गों की पुण्य तिथि या विशेष अवसर पर रक्तदान कोष में जाकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि रक्त का अभाव न हो और जरूरतमंद को समय पर रक्त मुहैया करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here