गांव भिडूकि में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन |

0
331

पलवल | गांव भिडूकि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना ब्लड बैंक की टीम ने 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर डॉ अशोक ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है और लोगों को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह अवसर पर अपना ब्लड बैंक की तरफ से डॉ प्रशांत गुप्ता , टिंकू, सरोज, श्रीराम वत्स, अजरुन, प्रवीण व सतीश मौजूद रहे। इस समय गांव भिडूकि से नरवीर चौहान, रोहित , महेश कुमार , रामदत्त तवर, भंवर सिंह, बबली, रेखा, विजेंद्र देवी और शिवदयाल मौजूद थे। इस अवसर पर पहली बार लगे रक्तदान शिविर में 70 लोगों द्वारा रक्तदान करने पर डॉ अशोक ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here