भगत सिंह के जन्मदिवस व् शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन|

0
340

फरीदाबाद | युथ डेवलपमेंट सोसाइटी, पृथला द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पृथला में शहीद ऐ आजम भगत सिंह के जन्मदिवस व शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 155 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर धीरू भाई भगत सिंह ने लोगो के जोश को सराहा और कहा कि युवा भगत सिंह के कदमो पर चल कर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन धीरू भाई भगत सिंह ने 38 वी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर राजपाल , मोहनलाल आर्य , हेति मास्टर, खचेड़ू आर्य, देवेंद्र मास्टर, रवि तेवतिया, सूंदर पुलिस, डी के, नीरज तंवर, महेश दायमा जी, सोनू शर्मा, नरेंद्र वैष्णव, प्रीत तंवर, धर्मेंद्र फौजी, लुकरी सरपंच, सुनील सरपंच, प्रमोद तंवर, इंदरजीत तंवर, परमजीत तंवर, रघुवीर तेवतिया, वरुण तेवतिया, बिजेन्दर नेहरा, शहीद भगत सिंह ने रक्तदान किया। इस अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों ने भी रक्तदान किया। मिथलेश जी ने लोगो को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर अपना ब्लड बैंक के डॉ प्रशान्त गुप्ता ने पृथला के युवकों का बहुत धन्यवाद किया और कहा कि इस शहीदों के जन्मदिन पर लोगो के जज्बे को सलाम। इस अवसर पर उन्होंने लोगो को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here