पलवल। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष नरेश नरवाल तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में कडक़ड़ाती ठंड को मद्देनजर रखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल ने संस्था के सदस्यों तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लाचार, बेसहारा, दिव्यांग व्यक्तियों, परिवारों को सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए अमावस्या की रात्रि को बस अड्डा पलवल, रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, हुड्डा चौक, कमेटी चौक, मीनार गेट, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक पहुंचकर देखा कि कोई खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सोया नही हो। इस अवसर पर मौके पर जो भी लाचार व बेसहारा व्यक्ति मिले उन्हें सर्दी से बचने के लिए 55 कम्बलों का वितरण किया गया। साथ ही बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर मथुरा के मानसिंह, कासगंज के विजय, जलहाका के राकेश, पुन्हाना के आसुद्दीन आदि 12 मजदूर मिले, जिन्हें बस स्टैंड पर बसों में बने अस्थाई रैन बसेरों में ले जाया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने कम्बल उपलब्ध कराने वाली संस्था क्लीन एंड स्मार्ट पलवल, मानव सेवा समिति, इनर व्हील तेजस्वनी पलवल, रोटरी क्लब पलवल सिटी, जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति, जिला पलवल केमिस्ट एसोसिएशन, पलवल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। सचिव विकास कुमार ने सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से अपील की कि उन्हें कोई भी लाचार या बेसहारा खुले आसमान के नीचे रात्रि में सोया हुआ मिले तो उन्हें पलवल में स्थापित किए गए रैन बसेरों बस स्टैंड, जाट धर्मशाला, ब्राह्मण धर्मशाला, हसनपुर में उपकार मंडल हाई स्कूल, होडल में अग्रवाल धर्मशाला, हथीन में श्री राम मंदिर में अवश्य ही भेजें। जहां उन्हें गर्म बिस्तर, फोल्डिंग मुफ्त उपलब्ध किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डा. प्रशांत गुप्ता, डा. विनोद जिंदल, संजय कौशिक, अशोक शर्मा, लोकेश वशिष्ठ, विनोद कुमार, राहुल दीक्षित, अधिवक्ता एवं आजीवन सदस्य कुलदीप, रोटरी क्लब पलवल सिटी अधिवक्ता नीरज गुप्ता, मुख्याध्यापक हरीश कुमार, युवा सदस्य कुणाल सिंह गौर, यौसुद्दीन गौर मौजूद रहे। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल से अंजलि भयाना, नीतू सिंह, सूर्यकांत, मेहरचंद, राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...