पलवल, 01 नवम्बर। पलवल जिला के गांव बहरौला स्थित एबल हॉस्पिटल स्थित प्रेम घर अनाथालय में हरियाणा दिवस के अवसर पर दिव्या भागवत ने अपने जन्मदिन पर अनूठी मिसाल कायम की। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से मास्टर इन सोशल वर्क की छात्रा दिव्या ने अपने जन्मदिन की खुशी प्रेम घर की बालिकाओं के साथ सांझा की। मूल रूप से जिला महेंद्रगढ़ के गांव नावा निवासी दिव्या भागवत के पिता बाबू लाल इन दिनों पलवल में आबकारी एवं कराधान विभाग में एईटीओ के पद पर कार्यरत है।
दिव्या ने अपने जन्मदिन पर प्रेम घर मे रहने वाली बालिकाओं को भोजन कराया और केक काटकर खुशियां सांझा की। प्रेम घर की बालिकाओं ने दिव्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ प्रबंधन समिति ने भी इस पहल की प्रशंसा की।दिव्या ने बताया कि समाज के जरूरतमंद वर्ग जिनमें बेसहारा, दिव्यांग व गरीब बच्चों की समय-समय पर मदद करने के साथ उनका प्रयास रहता है बेसहारा घायल या बीमार पशुओं की मानवता के नाते सदा सेवा के लिए तत्पर रहती हूं। कार्यक्रम का आयोजन प्रेम कुमार खुल्लर संस्थापक एवं अस्पताल एवं प्रेम घर के सौजन्य से रानी लाल उप प्रधान की अध्यक्षता में किया गया इसके अतिरिक्त प्रेम घर अनाथालय की प्रबंधक डॉ पिंकी गुप्ता व सभी अनाथ बालिका उपस्थित रहे खुल्लर ने आमजन से आवान किया कि वे कुमारी दिव्या भागवत से प्रेरणा लेकर इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा दें वह अपने बच्चों को भी प्रेरित करें।