फरीदाबाद : फरीदाबाद के युवा नेता सचिन ठाकुर को भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । सचिन ठाकुर इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजयुमो में जिला सचिव पद पर थे । भाजयुमो में उपाध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने सचिन ठाकुर को बधाई दी और उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सचिन ठाकुर अहम् भूमिका निभाएंगे। वहीं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर और भाजयुमो प्रदेश सचिव बलजीत डागर ने भी सचिन ठाकुर को शुभकामनाएं दी । नई जिम्मेदारी मिलने पर सचिन ठाकुर ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल और पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जिस तरह कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है और जिस तरह उन्हें भी पहले से और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वो दिखाता है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र के हिसाब से चलती है। उन्होंने कहा कि वैसे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ा हर युवा देश हित में अपनास 100 फीसदी योगदान देने को प्रतिबद्ध है लेकिन युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद ने उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ा दी है और वह इस का निर्वाहन करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए युवा मोर्चा से जो भी भाजपा की उम्मीदें हैं उन्हें फरीदाबाद में पूरा करने के लिए फॉर दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा अभियान को तेजी से फरीदाबाद में चलाया जा रहा है साथ ही हर बूथ पर युवाओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। सचिन ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...