म्यूनिख: बायर्न म्यूनिख ने कल बेनफिका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5-1 की आसान जीत के साथ चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।आर्येन रोबेन और रोबर्ट लेवानदोवस्की ने दो-दो गोल दागे जबकि फ्रेंक रिबेरी ने एलियांज एरेना में बायर्न म्यूनिख की ओर से पांचवां गोल किया।बेनफिका की ओर से सांत्वना भरा एकमात्र गोल गेडसन फर्नांडिज ने किया। बायर्न म्यूनिख की टीम ने लगातार 11वें सत्र में चैंपियन्स लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।