रियाद: सऊदी अरब के आभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य नागरिक घायल हो गए। सऊदी के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। यहां से देश-विदेश के हजारों यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं।’सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी टीवी ने कहा कि हवाईअड्डे पर उड़ानें बहाल कर दी गई हैं और वहां अब परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। इसी महीने 12 जून को आभा हवाई अड्डे के आगमन हॉल में सशस्त्र अल-हूथी के हमले में तीन महिलाओं और दो बच्चे सहित 26 लोग घायल हो गए थे। माना जाता है कि इस संगठन को यमन और ईरान का समर्थन प्राप्त है।
हमले के दो दिन बाद इसी हवाईअड्डे पर संयुक्त सेना ने हूथी के पांच ड्रोनों को रोक दिया था। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका ने रविवार को संयुक्त बयान में हौती हमलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।