पलवल। दी सहकारी चीनी मील पलवल में अटल किसान मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार किसान एवं मजदूरों को 10 रुपए प्रति थाली टोकन के माध्यम से भोजन मुहैया कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मील के द्वारा कैंटीन ठेकेदार को 15 रुपए प्रति थाली अलग से सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। इस अवसर पर मील के मुख्य लेखाधिकारी सुमन्त कुमार, मुख्य अभियंता विजयपाल, गन्ना प्रबंधक राजेंद्र सिंह, गन्ना विपणन अधिकारी बिजेंदर सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक हरीचंद तेवतिया, हरकेश कुमार ने मील गन्ना किसान चिरवाडी के नीरज, गांव घोडी के राजेंद्र, चांद गांव के किरणपाल व सुन्दर सिंह, हेतराम मेघपुर, वीरचंद आमरू, विष्णु सहदपुर आदि किसानों को भोजन करवाया गया। चीनी मिल के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी किसान, मजदरों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है। सभी किसान भाईयों से अपील है कि वे अटल किसान मजदूर कैंटीन में भोजन की सुविधा का लाभ उठाएं। यह सुविधा चीनी मिल की कैंटीन में प्रात: 11 बजे से सांय 3 बजे तक ली जा सकती है।