नई दिल्ली: हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में नौ प्रतिशत गिरकर 13,121 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में उसने 14,457 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 10,638 इकाइयों से 18 प्रतिशत कम होकर 8,718 इकाइयों पर आ गयी।इस दौरान हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,403 इकाइयों पर पहुंच गयी।