हुड्डा दरबार में बढख़ल विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करने पहुंचे अशोक अरोड़ा

0
315

 

फरीदाबाद। हरियााण में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी संबधित पार्टियों के ओहदेदारों के सामने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा बतौर कांगे्रस प्रत्याशी फरीदाबाद की बढख़ल विधानसभा (87) से विधायक पद का चुनाव लडऩे की मंशा को लेकर अपने बहुत से समर्थकों के साथ नई दिल्ली स्थित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर अपनी योग्यता और अनुभव का विवरण उनको सुपूर्द करने पहुंंचे। ऐसे में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अनुपस्थिति में उनके सुपूत्र और कांग्रेस के रोहतक से पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को अशोक अरोड़ा ने अपना बायोडाटा सौंपा। इस मौके पर अशोक अरोड़ा के समर्थकों के अलावा उनके सपुत्र भारत अरोड़ा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here